Delhi

Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस जल्द जारी कर सकती है चार्जशीट, आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में है बंद…

दिल्ली :  मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाले श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर लीगल एक्सपर्ट के पास भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस श्रद्धा वॉल्कर मामले में जनवरी के आखिरी में किसी भी तारीख को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है। गौरतलब है कि, आफताब ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। शव के टुकड़ों को उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- सपा की मजबूती के लिए करेंगे संगठन की बैठक

वहीं छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और मृतका की डीएनए रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं, ये सब चार्जशीट का हिस्सा हैं। इसके अलावा आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है। आरोपी आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: