
CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बैंकॉक से टैंकर और फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट इंपोर्ट करेगी सरकार
दिल्ली में इस वक्त ऑक्सीजन का संकट कई कोरोना संक्रमित मरीजों की जान पर मंडरा रहा है आपको बता दें कि इसी संकट को दूर करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बैंकॉक से अट्ठारह आयात टैंकर का इंतजाम किया है , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अहम कदम उठा रहे हैं, केंद्र सरकार द्वारा अलॉट ऑक्सीजन को पाने में दिक्कत आ रही है, टैंकर की कमी है.

इसके कारण दिल्ली के सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर इम्पोर्ट कर रहे हैं, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से एयरफोर्स का प्लेन देने की मांग की है, सीएम टैंकर की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर इम्पोर्ट कर रही है, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इम्पोर्ट कर रहे हैं,
Ready to use मिलेगे प्लांट
आपकी जानकारी के लिए बता दें की फ्रांस से जितने भी ऑक्सीजन प्लांट ओं को इंपोर्ट किया जाएगा वह सभी रेडी टू यूज प्लांट होंगे उन्हें दिल्ली के अस्पतालों में सीधे इस्तेमाल करने के लिए इंस्टॉल कर दिया जाएगा ताकि संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को तुरंत राहत मिल सके।
1 महीने में लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली के अंदर अगले 1 महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले आठ ऑक्सीजन प्लांट को 30 अप्रैल तक लगाया जाएगा बाकी 36 प्लांट दिल्ली सरकार द्वारा अगले महीने में लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।