
India Rise Special
जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ बूस्टर डोज अभियान , उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत इन लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
जम्मू। सोमवार से देश भर में बूस्टर डोज अभियान शुरू किया गया है। जिसके चलते जम्मू कश्मीर में भी किशोरों के बाद 10 जनवरी से कैप लगाकर बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज मिलना भी शुरू हो गई। इसके चलते बूस्टर डोज की पहली खुराक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ली है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के गांधीनगर अस्पताल में लगे टीकाकरण कैम्प में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को नर्सिंग स्टाफ की सदस्य ने बूस्टर डोज दी। इसके बाद उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर, जम्मू के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने भी बूस्टर डोज ली। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपनी बारी पर बूस्टर डोज लेने को कहा ताकि जम्मू-कश्मीर को कोरोना से सुरक्षित बनाया जा सके।