India Rise Special

चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश ….

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के संबन्ध में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल(Minister Premchand Agarwal) ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने , यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, अतिक्रमण को कड़ाई से हटाने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने के निर्देश जारी किए गए।

बीते बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में काबीना मंत्री ने चारधाम यात्रा से संबंधित विभिन्न विषयों पर बात चीत की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, ” शनिवार को सड़कों पर बढ़ने वाले ट्रैफिक के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए जिलाधिकारी को शनिवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को चारधाम यात्रा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।”

कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोडे, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ ट्रैफिक टिहरी अस्मिता ममगार्ई, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय, एआरटीओ अरविद पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, एसएनए आनंद सिंह, कोतवाल रवि सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़े :- आज हरिद्वार पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ..

चारधाम यात्रा को दुरुस्त करने को लेकर जारी किए गए निर्देश

– परिवहन विभाग में दलाली प्रथा सख्ती के साथ बंद करें। एआरटीओ कार्यालय के बाहर गाड़ियां की कतार किसी भी सूरत में न लगे।

– यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यापक व्यवस्था हो, पीने के लिए शीतल पेय का इंतजाम किया जाए।

– श्यामपुर में रेलवे फाटक पर जाम की समस्या के लिए मुरादाबाद डीआरएम से बात कर दस मिनट की जगह चार मिनट फाटक बंद करवाएं।

– माल वाहक वाहन के लिए सत्यनारायण मंदिर के समीप पुलिस पिकेट लगाई जाए।

– शनिवार से स्कूलों के अवकाश करने संबंधी आदेश देने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया।

– ईं रिक्शा, आटो, विक्रम यूनियन के साथ बैठक कर सवारी बैठाने, उतारने की जगह निश्चित करें। निश्चित जगहों के अलावा सवारी बैठाने, उतारने पर चालान की कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

– किसी भी तिराहा, चौराहा में आटो, विक्रम न खड़े हों।

– श्यामपुर में सीएनजी पंप पर लगने वाले जाम के लिए संचालक से बात कर टोकन की व्यवस्था की जाए।

– कोयल घाटी से पुरानी चुंगी और निगम से चंद्रभागा तक अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया जाए।

– एम्स मार्ग पर दोनों ओर लगने वाले अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवाया जाए।

– बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: