
इस अंदाज में भेजा कैटरीना और विक्की ने अपने रिसेप्शन का इनविटेशन, जानिए कहां होगा सेलिब्रेशन
मुम्बई। 9 दिसम्बर को राजस्थान के माधोपुर स्थित आलीशान सिक्स सेंसेस फोर्ट में कैटरीना और विक्की कौशल की शादी संपन्न हुई । अब कैटरीना और विक्की अपने ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में लग गए है। रिसेप्शन की पार्टी में दोनों बॉलीवुड तमाम सितारों को इनवाइट किया है। इसको लेकर उन्होंने खास अंदाज में ये इनविटेशन भेजा है। जिसके लिए उन्हें एक खूबसूरत गिफ्ट हैम्पर का चुनाव किया है
इनविटेशन में भेजा खूबसूरत सा हैम्पर
मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर विक्की और कैटरीना के इनविटेशन के लिए भेजे जा रहे गिफ्ट हैम्पर की तस्वीर साझा की है जो कि गुलाबी रंग के फूलों और गुडीज से सजा हुआ है। विकी और कटरीना ने उन लोगों को खास नोट भेजा जो शादी में शामिल नहीं हो पाए और उन्होंने उनसे जल्द मुलाकात का वादा किया। बताया जा रहा है कि इस हैम्पर में मोतीचूर के लड्डू, इत्र (अरबी परफ्यूम), मोमबत्तियां, पौधों के बीज, फूल और एक खास नोट भेजा जिस पर लिखा था- ‘शुक्र रब दा शुक्र सब दा।‘
इस तारिख को होगा रिसेप्शन
जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते मुंबई में विक्की और कैटरीना की रिसेप्शन पार्टी होने वाली है। जिसमें उनके दोस्त और फिल्म जगत के लोग शामिल होंगे। शादी की पार्टी खत्म करने के बाद विकी और कटरीना अपनी फिल्मों की शूटिंग और दूसरे वर्क कमिटमेंट खत्म करेंगे।