छत्तीसगढ़ : भाजपाइयों ने घेरा तीन विधायक और सीएम का आवास
कांग्रेस सरकार की नीतियों और वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को शहर के अलग-अलग 110 स्थानों पर प्रदर्शन किया। 300 से अधिक भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते पर ही रोक दिया। वहीं, प्रदर्शनकारी रायपुर के तीनों विधायकों कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय के निवास में शराब की बोतल लटकाकर घेराव करने पहुंचे। इधर भाजपा के जन प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर सरकार की खामियों गिनाई।
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल महामाया मंदिर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों सेे मिले। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार माफियाओं की सरकार है। कोविड के दौरान जनता की जान की चिंता नहीं थी बल्कि सरकार दवा के बजाय घर-घर शराब पहुंचाने में व्यस्त थी। सरकार के संरक्षण एवं सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में माफियाओं ने सरकार को ही कब्जे में कर लिया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : रविवार को दोपहर दो बजे तक बाजार खोलने की अनुमति
शांति का टापू छत्तीसगढ़ हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती व खुलेआम गुंडागर्दी से कराह रहा है। इस बीच उन्होंने अश्वनी नगर, संतोषी नगर व बुढ़ेश्वर मंदिर के पास जनता से मिलकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को बताया। इधर सोंनडोंगरी में रायपुर सांसद सुनील सोनी कहा कि लोग इस सरकार के कार्यों से आक्रोशित है। सरकार के कथनी और करनी से जनता त्रस्त है।आवास
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, शंकर नगर, त्रिमूर्ति नगर, विद्यानगर में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने विरोध जताते हुए सरकार पर निशाना साधा। अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन में सालिक ठाकुर, सरिता वर्मा, मनोज वर्मा, बृजेश पांडे, अभिषेक तिवारी, आशीष धनकर, संजू नारायण ठाकुर, चूड़ामणि निर्मलकर, किरण अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, गौरी यदु, सीमा सिंह, गीता ठाकुर, राजकुमारी साहू, किरण देवांगन आदि मौजूद रहे।
शराब की खाली बोतल की भेंट
इधर, रायपुर शहर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय के निवास का घेराव कर शराब की खाली बोतलें भेंट की। युवा मोर्चा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को शराब के नशे में धकेल रही है। इसका परिणाम उन्हें शीघ्र भुगतना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी, महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, हेमंत शेवलानी, तुषार चोपड़ा, विपिन साहू, अश्वनी विश्वकर्मा उपस्थित थे। आवास