India Rise Special

उत्तराखंड:  मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बदरीनाथ हाईवे बंद

राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि इन जिलों में छोटी नदियों, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है। 

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे बंद
वहीं आज शुक्रवार को सुबह से ही दून में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हल्द्वानी में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। रूद्रपुर में बारिश रुकी है, बादल छाए हैं। नैनीताल में रात भर वर्षा हुई जो आज सुबह भी जारी रही। लोहाघाट में रात से बारिश जारी है। चंपावत में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। स्वांला-धौन के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे बंद है। पिथौरागढ़-घाट एनएच आज तीसरे दिन भी बंद है, यहां पत्थर गिर रहे हैं। बारिश से सड़क खोलने में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : 19 जून से बढ़ेगी हरिद्वार बॉर्डर पर सख्ती, इन लोगों को ही मिलेगी एंट्री

मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा
गढ़वाल और कुमाऊं में पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश से अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है, इसलिए श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से पानी छोड़ा जा रहा है। मूसलाधार बारिश से गोरी और काली नदी उफान पर हैं। मुनस्यारी-जौलजीबी सड़क में बंगापनी के पास गोरी नदी सड़क तक पहुंच गई है। पैदल चलने के लिए बीआरओ रास्ता बना रहा है।

बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी मे रिमझिम बारिश लगी हुई है, यमुनोत्री हाईवे खुला है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। कर्णप्रयाग में रात से बारिश हो रही है। थराली में गुरुवार की रात्रि से शुरू मूसलाधार बारिश शुक्रवार सुबह भी जारी है। भारी बारिश से कई स्थानो पर भूस्खलन की खबर है। मलबा आने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। सड़कों में जलभराव से आवाजाही बंद है। वहीं खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है। नालिया बंद होने से पानी सड़कों के बीचों-बीच बह रहा है। बारिश के चलते बिजली भी गुल हो गई है।

नारायणबगड़ में रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी खतरे के निशान को छूकर बह रहा है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नलगांव के बीच चट्टान खिसकने से अवरुद्ध हो गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग हरमनी में भी अवरुद्ध है और कर्णप्रयाग-गैरसैंण मार्ग सिमली और आदिबदरी में अवरुद्ध हो गया है। रुद्रप्रयाग में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हाईवे पर यातायात सुचारू है।

चमोली जिले में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। घाट क्षेत्र में चुफलागाड का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों और घाट बाजार के लोगों में दहशत बनी हुई है। ऋषिकेश से रूद्रप्रयाग के बीच यातायात सुचारू है। हालांकि बीच-बीच में मलबा आने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो रहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग नरकोटा के सामने पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बंद है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी, हेलंग और रडांग बैंड में अवरुद्ध हो गया है। इन जगहों पर हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। बारिश लगातार जारी है, जिससे हाईवे को खोलने का काम भी शुरू नहीं हो पाया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: