
पिथौरागढ़ को ‘एप्पल बेल्ट ‘के तौर पर विकसित करने की तैयारी
उत्तराखंड : उत्तरकाशी उत्तराखंड में सेब का सबसे बड़ा उत्पादक है। उत्तरकाशी की तर्ज पर अब पिथौरागढ़ को ‘एप्पल बेल्ट, के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो रही है।
उच्च गुणवत्ता वाले सेब के उत्पादन से हजारों लोगों को न केवल रोजगार मिला है बल्कि उत्तरकाशी को एक पहचान भी मिली है। उत्तरकाशी के सेब उत्पादक पिथौरागढ़ के किसानों को सेब उत्पादन की आधुनिक तकनीक सीखा रहें हैं।
उत्तरकाशी के सेब उत्पादकों के अनुसार पिथौरागढ़ की जलवायु सेब ( एप्पल ) उत्पादन के लिए अनुकूल है। इतना ही नहीं बर्फीले इलाकों में ए ग्रेड के सेब आसानी से उगाये जा सकते हैं।
पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में काश्तकारों ने व्यक्तिगत प्रयासों से सेब उगाने में सफलता भी पाई है। लेकिन अब पहली बार सरकारी स्तर पर इस दिशा में काम हो रहा हैं। विभाग कुछ चयनित सेब उत्पादकों को उत्तरकाशी भेजने की भी योजना बना रहा है।
पिथौरागढ़ जिला उद्यान अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक सेब उत्पादन के क्षेत्र में ना के बराबर कार्य हुआ है। लेकिन अब जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे उम्मीद जगी हैं ।
पहाड़ों में बड़े पैमाने पर सेब उत्पादन के रास्ते में बिखरी हुई जोत सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में जरूरी है कि पहले सरकारी तंत्र को इस समस्या का हल निकालना होगा। यदि ऐसा संभव हुआ तो पिथौरागढ़ में न केवल अच्छी गुणवत्ता वाले सेब का उत्पादन होगा। साथ ही लोगों को आसानी से रोजगार मिल जायेगा।
ये भी पढ़े :- कल उत्तराखंड आएंगे अरविन्द केजरीवाल , कर सकते है कुछ बड़ी घोषणा