Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इन तरीकों से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
22 अप्रैल से खुलेंगे जबकि केदारनाथ के 25 व बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
देहरादून: आगामी 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा इसे लेकर सरकार ने भी कसरत शुरू कर दी है। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल से खुलेंगे जबकि केदारनाथ के 25 व बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
वह चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया 21 फरवरी सुबह 7:00 बजे से ऑनलाइन हुआ अंकल माध्यमों से पंजीकरण की यात्रा जाना चाहते हैं तो चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
मध्य प्रदेश : आग ने खोल दी अस्पताल प्रशासन की पोल, प्रसूताओं को छोड़कर भागा स्टाफ…
प्रथम चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे दोनों दामों के लिए प्रतिदिन 55 से 7% पंजीकरण होंगे प्रथम चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए विभिन्न क्रम से 9000- 10000 पंजीकरण किए जाएंगे।
आपको बता दें कि चार धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पैटर्न पुलिस को इस बार विभिन्न राज्यों की भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि दक्षिण भारत क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी भाषा के आधार पर समझाया जा सके। समस्या को देखते हुए पुलिस वालों ने चार धाम यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों को क्षेत्रीय भाषा सिखाने की योजना बनाई है वहीं वर्ष 2022 में यात्रा के दौरान 70 कर्मियों की तैनाती पैटर्न पुलिस के लिए की गई थी इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए सबसे अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने की तैयारी की जा रही।