![](/wp-content/uploads/2022/02/download-7-2.jpeg)
राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का बदला अंदाज , पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिखेगा ये असर
राजधानी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दरअसल बुधवार की सुबह बीते चार सालों में दूसरी बार सबसे गर्म रही है। सर्द हवाएं थमने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से चार अधिक 15 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।
2018 में पारा अधिक रिकॉर्ड
इससे पहले 2018 में पारा इतना अधिक रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ शुक्रवार-शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।
अगले 24 घंटे में मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। बृहस्पतिवार की रात से मौसम बदलेगा और कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, शनिवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। अगले सप्ताह तक अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।
खराब श्रेणी में रही हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में रही है। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 रहा। फरीदाबाद का 204, गाजियाबाद का 213, ग्रेटर नोएडा का 142 व गुरुग्राम का 237 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 189 व पीएम 2.5 का स्तर 81 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है।