
यूपी : प्रदेश के इस जिले में मिला जीका वायरस का पहला मरीज
जीका वायरस का पहला मरीज कानपुर में मिला
कानपुर : उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार थम जाने के बाद अब जीका वायरस का पहला मरीज कानपुर में मिला है। जिसके बाद कानपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन क्यों वारंट अफसर जीका वायरस की पुष्टि हुई है। वह एयर फोर्स अस्पताल में भर्ती हैं। लक्षणों के आधार पर एयरफोर्स अस्पताल में उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा है।
गौरतलब है कि कानपुर में जीका वायरस की पोस्ट होने के बाद दिल्ली की टीम कानपुर पहुंची। वही मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए भेजे हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जीका वायरस की रोकथाम के लिए 10 टीमें गठित की हैं।
जानें क्या होता है जिका वायरस
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक जीका वायरस का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं है। जिले में इस मामले में पहला केस मिलना भी अपने आप में सवाल है क्योंकि इस वायरस की पुष्टि एनआईबी की लैब में हुई है। अभी तक प्रदेश में डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया अपना कहर बरपा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जीका वायरस का संक्रमण भी मच्छरों के जरिए ही फैलता है। डेंगू चिकनगुनिया येलो फीवर और वेस्ट नाइल वायरस के संवाहक एडिट प्रजापत के मच्छर के काटने से इन बीमारियों के वायरस शरीर में प्रवेश करके यह संक्रमण फैलाते हैं।