
यूपी: योगी आदित्यनाथ की सरकार में बरेली की झोली में दो मंत्री पद आए हैं। आंवला से विधायक चुने गए धर्मपाल सिंह को कैबिनेट मंत्री जबकि शहर सीट से लगातार तीन बार जीतने वाले डॉक्टर अरुण कुमार को राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बनाया गया है। शुक्रवार को दोनों विधायकों ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मंत्री पद की शपथ ली।
चुनाव प्रचार में अमित शाह ने किया था वायदा
आंवला के विधायक बने धर्मपाल के लिए चुनाव प्रचार करने आए गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से जनता से वायदा किया था कि आप धर्मपाल जी को विधायक बनाइए हम उनका कद बढाएंगे। चुनाव नतीजों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि धर्मपाल सिंह को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।