IndiaTrending

चंद्रचूड़ होंगे देश के 50 वें CJI, सीजेआई यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

8 नवंबर को रिटायर होंगे सीजीआई ललित

जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

नई दिल्ली: देश के नए सीबीआई का फैसला आज हो सकता है। वर्तमान प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित (uu lalit)ने आज सुप्रीम कोर्ट(supreme court) के सभी जजों को अजय स्लॉन्स में आमंत्रित किया है | इसमें जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि जस्टिस dy चंद्रचूड (dy chandrachond)देश के अगले प्रधान न्यायाधीश यानी 50 में चीफ जस्टिस हो सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्रालय नेCJI  ललित से बीते दिनों अनुरोध किया था कि वह अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश उसको भेजें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार कोर्ट के सबसे बड़े स्तन वकील को इस पद से नवाजा जाता है तो वहीं डीवाई चंद्रचूड़ यूयू ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं। वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा से जय ललित के बाद सब से बचने के लिए माना जा रहा है कि मैं परंपरा के अनुसार उन्हीं के नाम की सिफारिश सरकार से की जाएगी।

मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा शुरू, अखिलेश व डिंपल ने पिलाया गंगा जल

8 नवंबर को रिटायर होंगे सीजीआई ललित

गौरतलब है कि यू यू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा है यह मात्र 74 दिन के लिए इस पद पर रहेंगे जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को एन वी रमन का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49 में प्रधान न्यायाधीश बने थे। यूयू ललित का कार्यकाल मात्र ढाई महीने का है जबकि उनके पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसतन कार्यकाल डेढ़ साल का रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: