टोक्यो ओलिंपिक 2021 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक में पहली बार सेमि फाइनल में प्रेवश कर इतिहास रच दिया है।आज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। अब उसका अगला मुकाबला अर्जेंटीना से होना है।
महिला टीम का ये सफर आसान नहीं रहा। शुरुआती 3 मैच हारने के बाद टीम का क्वाटर फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा था। पर टीम ने शानदार वापसी करते हुए। अपने अगले दोनों मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरक़रार रखी।
भाग्य ने भी टीम का साथ दिया आयरलैंड अपना अगला मैच हार गया। इस तरह भारत की टीम को 41 साल बाद क्वाटरफिनल में जगह मिली।
आज भारत का मुकाबला तीन बार के ओलिंपिक चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से था । ऑस्ट्रेलिया यहां हॉट फेवरिट टीम के तौर पर उतरी। ऑस्ट्रेलिया टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रही। पर सबकी उम्मीदों से परे शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही।
22 वे मिनट में गुरजीत कौर के गोल के साथ ही टीम इंडिया ने बढ़त बना ली। आज भारत की टीम मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम से बेहतर दिखी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाये रखा। ऑस्ट्रेलिया को कुल 7 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाई। सविता पुनिया ने बेहतरीन गोल कीपिंग का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सारी कोशिश नाकाम कर दी।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में मैडल पक्का करने से टीम अब केवल एक जीत दूर है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले ही टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफइनल में जगह बना चुकी है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : वंदना की ओलंपिक में हैट्रिक से गांव में खुशी की लेहर