दिल्ली : सेंट्रल विस्टा घुमने आने वाले पर्यटकों को दिल्ली मेट्रो को ख़ास सुविधा उपलब्ध कराने वाली है। इस सुविधा की शुरुआत नौ सितंबर से होने वाली है। यहाँ पहुचने वाले पर्यटकों को भैरों मार्ग से इस बस पर बैठकर सेंट्रल विस्टा पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : ऋचा और अली फजल ने शादी के डेट का किया खुलासा, जानें कब हैं शादी ?
इस विषय को लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी किये गये बयान में बताया गया कि, ”दिल्ली मेट्रो द्वारा तैनात इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को भैरों मार्ग पर आगंतुकों को लेंगी और उन्हें नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागन के गेट नंबर एक पर उतारेंगी। यहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा चंद कदमों की दूरी पर है। यह सेवा शुरुआत में एक सप्ताह के लिए लाई जा रहा है।”
ये भी पढ़े :- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिया विवादित बयान, हिन्दुओं को कहा “नम्बर 1 ढोंगी”
इस मार्ग पर 06 नंबर की बसें संचालित होंगी। ये बसें आगंतुकों के लिए शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध रहेंगी। भैरों मार्ग पर आगंतुकों को उठाने के लिए अंतिम बज रात नौ बजे पहुंचेगी।