IndiaIndia - WorldTrending

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हवाई अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग, आज होगा मॉक ड्रिल

 

नेशनल डेस्क :  चीन में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। वहां के हालातों को देख भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, देश में कोरोना को लेकर तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। वहीं, विदेश से आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग एयरपोर्ट पर जारी है, जिससे अगर कोई शख्स कोरोना संक्रमित हो तो उसे समय पर क्वारंटाइन किया जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने सोमवार को कोरोना की रैंडम सैंपलिंग को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर कोरोना की रैंडम जांच शुरू हो गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन भी सरकार के निर्देशों का पालन करते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़े :- नेपाल के प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड, भारत-चीन ने दी बधाई

आज होगा मॉक ड्रिल

वहीं, मंगलवार यानी आज विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित किया जाएगा, जिससे कोरोना से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित की जा सके। इस अभ्यास में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, क्वारंटाइन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड, आइसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड के साथ ही डॉक्टर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की अधिकतम उपलब्धता जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: