केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए है तैयार: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री की बातचीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर किसान संगठनों के नेता कानूनों को लेकर बिंदुवार समस्याएं लेकर आएंगे तभी सरकार उनसे बात करेगी।
नई दिल्ली। देश में कृषि सुधार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए कानूनों को लेकर दिल्ली के सीएमओ पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों से सरकार एक बार फिर बातचीत के लिए तैयार हो गई है। संसद में तीसरे दिन हो रही वार्ता के बीच में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के इस विवाद को लेकर कहा कि किसानों को यहां खुले मन से आना चाहिए। सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
अगर कृषि कानून में कोई आपत्तिजनक प्रावधान होगा, तो सरकार उसके समाधान के लिए भी तैयार है वैसे यह कानून किसानों के हित में है और फायदेमंद भी है।
तोमर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसानों को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। उन्हें वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। किसान इस कानून को रद्द करने की बात पर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार इन कानूनों की खामियों पर उनसे चर्चा करने को तैयार है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए हमने कई बार इस पर चर्चा करने की कोशिश की, मगर किसान संगठनों की जिद के चलते वह चर्चा पूरी नहीं हो पाई।
सदन में कृषि मंत्री की बातचीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर किसान संगठनों के नेता कानूनों को लेकर बिंदुवार समस्याएं लेकर आएंगे तभी सरकार उनसे बात करेगी। कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि इस कानून से देश में किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। उपज की खरीद बिक्री में व्यापारियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिसका लाभ किसानों को ही होगा।
यह भी पढ़ें: इन कारणों से वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए