
‘केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दूर करना नहीं चाहती’ – पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया है।
गौरतलब है कि, भट की हाल ही में शोपियां में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुफ्ती ने ट्विटर पर गुपकार इलाके में अपने आवास के बंद दरवाजों और बाहर खड़ी सीआरपीएफ की एक गाड़ी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ ही लिखा कि, केंद्र की गलत नीतियों के चलते कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही है। केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दूर करना नहीं चाहती। गलत नीतियों के कारण ही उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई हैं।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन होने की तरह पेश कर रही है। इसलिए मुझे आज नजरबंद रखा गया है। मुफ्ती ने संदेश में कहा है कि छोटीगाम में भट परिवार से मिलने की उनकी कोशिशों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया। प्रशासन दावा करता है कि, हमें बंद करना हमारी सुरक्षा के लिए है, जबकि वह खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।