कोवैक्सीन को आपातकालीन वैक्सीन घोषित कराने में जुटा केंद्र, WHO प्रमुख से की मुलाकात
कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन WHO की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात की। मुलाकात कर कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी दिलाने पर चर्चा की।
नई दिल्ली : देशभर में जहां एक तरफ वैक्सीनेशन का काम बड़े जोरों से चल रहा है और सरकार ने भी इस ओर सजगता दिखाते हुए जनता के लिए कई नए नियम लागू किए हैं जिससे कि लोगों की वैक्सीन को लेकर सतर्कता बढ़े और वे जल्द से जल्द यह वैक्सीन लगवाए और वही दूसरी तरफ सरकार सरकार हमारे देश भारत बायोटेक के द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन को एक आपातकालीन वैक्सीन घोषित कराने में लगी है।
इस मुद्दे के चलते कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन WHO की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात की। मुलाकात कर कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी दिलाने पर चर्चा की। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर के जरिए दी। साथ ही डॉक्टर स्वामीनाथन ने कोविड में भारत के प्रयासों की भी सराहना की।
साथ ही इस बात में की इस कोवैक्सीन को विश्व के बहुत से देशों से मान्यता प्राप्त न होने की बात सरकार के संज्ञान में है या नहीं पर सवाल करने पर राज्यसभा द्वारा राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि सरकार इस बात से पूरी तरह अवगत है कि कोवैक्सीन WHO की आपातकालीन उपयोग की सूची में शुमार नहीं है। पर साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन को सूची में शामिल कराने के लिए 9 जुलाई तक सभी दस्तावेज जमा कराए जा चुके हैं और समीक्षा भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली को झेलनी होगी गर्मी