नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Minister Manish Sisodia) के घर सीबीआइ की टीम जांच के लिए पहुंची है। शुक्रवार सुबह नई एक्साइज पॉलिसी की जांच के सिलसिले में डिप्टी सीएम सिसोदिया के सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) पहुंची, जहां तीन घंटे से जांच चल रही है। इस दौरान सिसोदिया और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का फोन जब्त कर लिया गया है। इसे लेकर सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, तीन बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। जब वह पंजाब गए तो वहां आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। केजरीवाल का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरे देश में पहुंच रहा है। केजरीवाल के नाम पर देश में लोग जुड़ रहे हैं और उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने दो दिन पहले भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का अभियान शुरू किया, जिससे देश के हर हिस्से से लोग जुड़ रहे हैं। यही नहीं, नरेंद्र मोदी जी के गुजरात से भी समर्थन मिल रहा है।
ये भी पढ़े :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट में आयी यूपी पुलिस, जानिए क्या सुरक्षा की तैयारियां ?
केजरीवाल को रोकना चाहते हैं प्रधानमंत्री
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल चुनाव जीत रहे हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे मोदी जी को नींद नहीं आती है। उन्हें एक ही चिंता लगी रहती है कि केजरीवाल को कैसे रोकना है। उनके शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल को कैसे रोकना है। उन्होंने कहा, मोदी जी को बताना चाहता हूं कि न तो केजरीवाल रुकने वाले हैं और न उनका शिक्षा व स्वास्थ्य का मॉडल।
आप सांसद ने कहा कि जिस स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल पूरी दुनिया को दिया, उसको आपने जेल में डाल दिया। और अब शिक्षा मंत्री को भी जेल में डालने की तैयारी है। देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल लोकप्रिय हो रहा है। मोदी सरकार के बारे में अमेरिका का अखबार छापता है कि कोरोना काल में लाखों लोंगों की जान गई तो वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार कल मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल और शिक्षा क्रांति की चर्चा करता है।
ये भी पढ़े :- एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर पड़ा छापा
CBI, ED और दिल्ली पुलिस का बनाया मजाक
संजय सिंह ने कहा कि हमें शर्म आती है कि देश के प्रधानमंत्री की सोच का स्तर इतना छोटा है कि वो बौखलाकर दूसरे दिन ही मनीष सिसोदिया के घर सीबीआइ भेज देते हैं। उन्हें तो खुश होना चाहिए था। उनका मकसद शराब नीति की जांच नहीं है बल्कि उनका मकसद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोकना है। उन्होंने कहा, अगर शराब मुद्दा होती तो सबसे पहले गुजरात में नकली और जहरीली शराब बनाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ जांच होनी चाहिए। सांसद संजय सिंह ने कहा कि ED, CBI और दिल्ली पुलिस को आपने मजाक बना रखा है। फिर भी हम इसका स्वागत करते हैं कि जितनी जांच करवानी हो, कराइए। न तो पहले कुछ नहीं निकला था और न ही अब कुछ नहीं निकलेगा। अब इससे सिर्फ नरेंद्र मोदी और बीजेपी बेनकाब होगी।