
India Rise Special
चकराता में अनियंत्रित अल्टो कार खाई में गिरी, इतने लोग हुए बुरी तरह से जख्मी
उत्तराखंड। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के चकराता से त्यूणी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अल्टोकार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से दुर्घनाग्रस्त हुई कार में सवार चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही इक्कठा हुए आस पास के ग्रामीणों ने हादसे में जख्मी हुए लोगों को निकाला। इतना ही नहीं लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चकराता ले गए। हादसे में जख्मी हुए लोगों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई। घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।