
पूरे महीने में आए सबसे कम संक्रमण के मामलें, देखिये अपडेट
कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रही दिल्ली पहले से सुधरती नजर आ रही है कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से दिल्ली में हालात अब काबू में होते दिख रहे हैं इसकी गवाही स्वयं दिल्ली में गिरते आंकड़े दे रहे हैं आपको बता दें कि बीते महीने में दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमण को लेकर परेशान नहीं है क्योंकि राजधानी में कई तरह की किल्लत और लोगों को सामना करना पड़ा अभी भी राजधानी में वैक्सीन का संकट मंडरा रहा है उसको भी पूरी करने के आश्वासन दिए जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें किस वाद विवाद की तरफ से दोपहर को ताजे आंकड़े जारी किए गए जिसके अनुसार बीते 24 घंटों में दिल्ली के अंदर 3231 नए मामले दर्ज किए गए यह 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम केस हैं वही 1 अप्रैल को 2790 नए मामलों की पुष्टि की गई राजधानी में इसके बाद संक्रमण कदर अब घटकर 5.5 फीसद तक पहुंच चुकी है अब इसके और गिरने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 4482, सोमवार को 4,524, रविवार को 6456, शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506 और बृहस्पतिवार को 10,489 मामले सामने आए थे.