![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-16-at-6.32.12-PM-1.jpeg)
बिहार में दिनदहाड़े लूट का मामला आया सामने, बाइक एजेंसी के मुंशी से लुटे 17 लाख़
बिहार में एक लूट का मामला सामने आया है यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने मोटरसाइकिल शोरूम के मुंशी से 1700000 रुपए की रकम लूट ली इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला पुनौरा थाना क्षेत्र का है जहां बदमाशों ने लॉ एंड और्डर को ताक पर रखते हुए हीरो एजेंसी में मुंशी से 1700000 रुपए रूट बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
जब सीतामढ़ी जिले से मेजरगंज बाजार स्थित न्यू मेजरगंज ऑटोमोबाइल्स हीरो एजेंसी के मुंशी ललन सिंह रुपए से भरा बैग सीतामढ़ी अपने डेरा से लेकर एजेंसी लौट रहे थे। अब इस पूरे लूट के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
![Case of day-to-day robbery](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-16-at-6.32.12-PM-1.jpeg)
बंदूक की नोक पर लूटे 17 लाख़
मेरी जानकारी की मानें तो जब मुंशी एजेंसी की तरफ लौट रहे थे तभी रागी सीतामढ़ी में खैराबाद चौक से पश्चिम स्कूल के पास में आपचे व एफजेड बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एजेंसी के मुंशी से रुपए से भरा बैग छीना और चीन के फरार हो गए घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश सीतामढ़ी शहर की तरफ भागने लगे पंडित जी ने घटना के बाद पूरी जानकारी एसपी हर किशोर राय को दी है जिसके बाद पुलिस अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
इधर, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रीगा-मेजरगंज, बैरगनिया-सीतामढ़ी एवं विभिन्न चौक चौराहों पर गश्ती बढ़ा दी गई है और ताबड़तोड़ वाहन जांच की जा रही है। एजेंसी के प्रोपराइटर कुंदन कुमार ने बताया कि उनके मुंशी ललन सिंह मेजरगंज थाना क्षेत्र के गढ़वा बिशनपुर का रहने वाला है।