Uttar Pradesh

कैडेट्स ने समझी एनसीसी की उपयोगिता, लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम

कैडेट्स ने समझी एनसीसी की उपयोगिता, लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम
कैडेट्स ने समझी एनसीसी की उपयोगिता, लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के 64 यूपी बटालियन में एडम निरीक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ समूह कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, 64 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस के धवन एवं 64 यूपी बटालियन के कॉमडिंग ऑफिसर कार्नल गौरव कार्की उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में समूह कमांडर को दो पायलट्स लेकर आए और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। 64 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसके धवन ने बटालियन का परिचय दिया एवं कमांडिंग अधिकारी कर्नल गौरव कार्की ने बटालियन का एक वर्ष में जो भी गतिविधियां कराई गई उसका सम्पूर्ण विवरण पस्तुत किया।

साथ ही 64 यूपी बटालियन ने पूरे वर्ष में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। समूह कमांडर ने शस्त्रशाला,  कार्यालय के साथ संपूर्ण बटालियन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रुप कमांडर कैडेट्स से मिले और सभी को एनसीसी की उपयोगिता, कैरियर विकास, सेना ऑफिसर भर्ती तथा सम्पूर्ण जीवन में एनसीसी की उपयोगिता से रूबरू करायाI इस अवसर पर 64 यूपी एनसीसी बटालियन  लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ. रजनीश कुमार यादव, क्रिस्चन कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर बिएसपी प्रकाश, बाल विद्या मंदिर के एनसीसी थर्ड ऑफिसर गजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर, भूपेंद्र सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार राम कृष्णा तिवारी, बटालियन का अन्य ट्रेनिंग स्टॉफ, सिविल स्टाफ तथा एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थेI

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: