कैबिनेट विस्तार : मोदी मंत्रिमंडल से बाहर हुए ये 13 मंत्री, रविशंकर-जावड़ेकर और हर्षवर्धन की भी कुर्सी गई !
आज मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो रहा है। लेकिन इस विस्तार से पहले ही मोदी खेमे के कई बड़े चेहरों की कुर्सी चली गई। कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion) से पहले ही करीब 13 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। जिनमें डॉ. हर्षवर्धन, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, संतोष गंगवार और रमेश पोखरियाल निशंक, समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
शपथ ग्रहण से चंद मिनट पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर ने भी इस्तीफा दे दिया । रविशंकर प्रसाद के पास आईटी मंत्रालय था, ट्वीटर के साथ खींचतान को लेकर उनका नाम काफी चर्चा में भी रहा। साथ ही बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह खुश हैं कि उनपर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है।
बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 43 नेता शपथ लेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।