UP समेत देश की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव घोषित, 8 सितंबर को रिजल्ट
5 सितंबर को सातों विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, त्रिपुरा, केरल और पश्चिम बंगाल की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव कराने की तारीख का ऐलान कर दिया है। EC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यूपी सहित देश की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है।
समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई यूपी की घोसी विधानसभा सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सुरक्षित सीट, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सुरक्षित सीट, त्रिपुरा की बोक्सानगर और धनपुर सीट, केरल की पुथुप्पल्ली और झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।
8 सितंबर को सामने आएंगे नतीजे
इन उप चुनावों के लिए 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 17 अगस्त से नॉमिनेशन शुरू होगा और 21 अगस्त तक नॉमिनेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसके बाद 5 सितंबर को देश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, जिसके नतीजे 8 सितंबर को सामने आएंगे।