By Election 2022: ‘रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास- आजम खां
चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है लेकिन क्या हो रहा है इस पर टिप्पणी करने से बेहतर कि हम खुद उसका एहसास करें हालात का
रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने कहा कि चुनाव आते हैं चले जाते हैं लेकिन इस बार रामपुर उपचुनाव इतिहास रच रहा है। एक ऐसे अन्याय का इतिहास जिस पर आने वाली सदियां खून के आंसू रोएगी और उन लोगों पर यकीनन हैरत करेगी जिसके अंदर बर्दाश्त की क्षमता कोई है।
आजम खान ने कहा कि सहने वालों की बर्दाश्त को आने वाला इतिहास याद रखेगा। चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है लेकिन क्या हो रहा है इस पर टिप्पणी करने से बेहतर कि हम खुद उसका एहसास करें हालात का मुकाबला करें। उपचुनाव में हमें एक ऐसी जीत हासिल करें जिस से आने वाले लोगों के सबक होकर लोकतंत्र को दमन तंत्र में नहीं बदला जा सकता।
MP: रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका
समाजवादी पार्टी में नहीं खड़ी के इंसानों के बीच दीवार
आजम खान ने कहा कि शहर में ऐसे लोग भी हमारे साथ शामिल हुए हैं जिन्होंने जमाना हीन भावना से देखता रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी में इंसानों के बीच कभी दीवाल नहीं खड़ी थी। वहीं सपा प्रत्याशी आसिफ रजा ने कहा कि आजम खान ने जुल्म और अन्याय के खिलाफ जंग लड़ी है सभी ने मिलकर आजम खान का साथ हमेशा दिया।
जीवन का अंधकार खत्म करना चाहते हैं आजम खान
आजम खान हमारी और आपके जीवन को अंधकार से निकालकर रोशनी की तरफ लाना चाहते हैं जो ताकत पहले नलों के पास थी वह ताकत और आजम खान ने हमारे और आप लाकर रख दी।