Madhya Pradesh

MP: रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका

  इस दौरान उनके साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा  यात्रा में शामिल हुए|  इससे पहले कर्नाटक में

  • दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा

मध्य प्रदेश: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 78 वें दिन पहली बार राहुल गांधी को बहन जयंती गांधी का साथ मिला|  इस दौरान उनके साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा  यात्रा में शामिल हुए|  इससे पहले कर्नाटक में सोनिया गांधी राहुल की इस यात्रा में शामिल हुई थी।

बता देंगे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पहुंची थी | हिंदी पट्टी के इस राज्य में कांग्रेस के यात्रा 16 दिनों तक चलेगी कांग्रेस की यात्रा एमपी के 7 जिलों में 380 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगी। इसके बाद या यात्रा राजस्थान में जाएगी दोनों राज्यों में अलग-अलग साल विधानसभा चुनाव होना है  राज्यों के लिए यात्रा अहम मानी जा रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की भाई-बहन के समर्थन में नारेबाजी

बता दें कि राहुल यात्रा पर निकलते हैं तो सड़क के दोनों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए राशियों का सुरक्षा घेरा बनाकर साथ चलते हैं प्रियंका की यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ता भाई-बहन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनके करीब आने की कोशिश करते दिखाई दिए। इसके चलते सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी।

राहुल, प्रियंका के साथ कदमताल करते दिखे पायलट

दरअसल सूर्योदय के बाद जब गुड़गांव से यात्रा ने मध्यप्रदेश में अपने दूसरे दिन मिस किया था पहले दिन के मुकाबले भीड़ कम नजर आई लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें लोगों और गाड़ियों का काफिला बढ़ता गया इस बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट यात्रा में राहुल और प्रियंका के साथ कदमताल करते दिखाई दिए।

sachin pilot rahul gandhi priyanka gandhi

दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा

गौरतलब है कि राहुल नहीं तुम्हारा जो यात्रा में 380 किलोमीटर का फासला तय करने के बाद दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश में ऐसे समय में यात्रा में शामिल हुए हैं जल यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले इस कांग्रेस शासित राज्य के नेतृत्व में बदलाव की मांग निकला से जोर पकड़ने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: