
छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरु होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चार दिनों तक चलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिवेशन के दौरान पांच बैठकें होंगी, जिनमें अन्य बातों के अलावा वित्तीय मामले भी शामिल होंगे।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्षी समूहों ने संकट में घिरे पीएम से इस्तीफा देने की मांग की।
कोरोना की वजह से प्रति व्यक्ति आय में आई गिरावट
बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 भी पेश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के मुकाबले जीडीपी में गिरावट आई है। हालांकि, कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई। 2020-21 की सर्वे रिपोर्ट में भी कोरोना का असर दिख रहा है। कोरोना में भी पिछले साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में गिरावट देखी गई। प्रति व्यक्ति आय पिछले वर्ष की तुलना में 0।14 प्रतिशत कम है। रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार 89 रुपये से घटकर 1 लाख 4 हजार 9 सौ 43 रुपये हो गई है।