कारोबार : माह के आखिरी दिन भी बाज़ार में रही रौनक , अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत
कोरोना की थमती रफ़्तार के बीच अर्थव्यवस्था का पहिया भी घूमना शुरू हो गया है। इसी क्रम में शेयर बाज़ार भी नई बुलंदियां छूने लगा है। शेयर बाज़ार ने पिछले कुछ महीनों पहले ही ऐतिहासिक पड़ाव पचास हजार को पार किया था।
जून माह के आखिरी दिन भी बाज़ार में तेजी दिखी। सेंसेक्स 290 अंकों की उछाल के साथ 52839 और निफ्टी 82.65 अंकों की बढ़त के साथ 15,831.10 के स्तर पर पहुंचा। जून माह के अंतिम दिन बाजार से सकारात्मक सन्देश मिले। बाजार खुलते ही कई बड़ी कंपनियों के शेयरों ने अच्छी बढ़त बनाई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 101.43 अंकों की बढ़त के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला।
दूसरे सवेदी सूचकांक निफ्टी की बात करें तो इसने भी बाजार खुलते ही बढ़त बनाई। बाजार खुलते ही निफ्टी में 55 अंकों की तेजी थी।यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।
शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध कम्पनी सुजलॉन एनर्जी के निर्देशकों ने बताया बुधवार को 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध घाटा घटकर 54.25 करोड़ रुपये रह गया। आपको बता दें बीते वित्त वर्ष के दौरान सुजलॉन एनर्जी की कुल आय 3,000.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,365.59 करोड़ रुपये हो गई है।