बिजनेस लीडर तुलसी तांती का निधन, ट्वीट कर पीएम मोदी जताया दुःख
नेशनल डेस्क : भारत के जाने माने एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर तुलसी तांती का रविवार की सुबह निधन हो गया है। बीते शनिवार की रात तांती ने कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि, ”कार्डियक अरेस्ट की वजह से तांती का निधन हुआ है। तुलसी तांती की उम्र 64 साल थी। उनके परिवार में बेटी निधि और बेटा प्रणव हैं।”
आपको बता दे कि सन 1995 में तुलसी तांती द्वारा सुजलॉन एनर्जी की स्थापना के साथ भारत में विंड एनर्जी सेक्टर की अगुवाई की। उन्होंने भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी में भी ग्लोबल चुनौतियों के बीच वर्चस्व बनाने की कोशिश की। तांती का निधन ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी 240 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू के माध्यम से लगभग 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़े :- गाँधी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया
सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर तुलसी तांती की निधन की खबर पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”श्री तुलसी तांती एक अग्रणी व्यापारिक नेता थे जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असमय निधन से आहत हूं। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। शांति।”