जयपुर : किसी भी काम को करने के लिए मन में लगन होना बेहद जरूरी है। जिसके चलते कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही दो भाईयों के बारे में, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर करोड़ों का टर्नओवर खड़ा कर दिया है।
अनुराग जैन और अमित जैन दोनों भाईयों ने आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुएशन किया। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। जहां अमित जैन ने ट्रीलॉजी कंपनी में 7 सालों तक काम किया था, तो वहीं अनुराग ने करीब 5 सालों तक साबरे होलिडेज में काम किया। इस दौरान पिता की तबियत खराब होने की वजह से दोनों भाईयों ने नौकरी को छोड़ कर जयपुर अपने घर आ गए।
ये भी पढ़े :- स्टार्टअप: मिलिए Bewakoof डॉट कॉम के संस्थापक प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट
इस दौरान अमित अपने भाई अनुराग से कई सारे बिजनेस आइडिया पर चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद साल 2008 में दोनों भाई ने मिलकर दिल्ली ऑटो कार एक्सपो- 2008 देखने के लिए गए थे, जिसके बाद उनके दिमाग में कार देखों का आइडिया आया। फिर क्या था, दोनों ने मिलकर साल 2008 में कार देखो डॉट कॉम की शुरुआत किया। शुरू के दिनों में दिक्कते आईं लेकिन आज के समय में ये दोनों भाई 8000 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
बता दें कि इस वेबसाइट के जरिए आप एक साथ चार कार की एक दूसरे से तुलना कर सकते हैं। यहीं नहीं साथ ही इस वेबसाइट में कार की तस्वीरें, वीडियो और 360 डीग्री पर अलग-अलग कोनों से कार को देख कर उसकी पूरी डिटेल ले सकते हैं। आज के समय में इस कंपनी के ऑफिस देश के कई बड़े-बड़े शहरों में है। इस वेबसाइट में हर महीने लगभग 3.5 करोड़ उपभोक्ता कार देखने के लिए भी जाते हैं।