
हरियाणा शिक्षा निदेशालय का ऐलान, सरकारी स्कूलों में इस तारीख से बांटेगा मिड डे मील
जींद : हरियाणा शिक्षा निदेशालय(Haryana Directorate of Education) ने सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड डे मील को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जिसके चलते १ जुलाई से सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील दिए जाने की शुरुआत की गयी. मिड डे मील(mid day meal) की राशि की राशि को लेकर शिक्षा विभाग(education Department) ने दुकानदारों के खातों में डालने के निर्देश दिए थे, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया था। जून महीने में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के चलते विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं दिया गया है। अब छुट्टियों के बाद जैसे विद्यार्थी स्कूल में पहुंचेंगे तो विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन मिलना शुरू होगा। जिले में पहली से आठवीं कक्षा के लगभग 350 स्कूलों में 70 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- चंपारण से सामने आया दिल दहला देने वाला मामला, बेटे ने पिता की कुदाल से की हत्या
बीते दो साल कोरोना संक्रमण(corona infection) की वजह से सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को घर घर राशन बांटा जा रहा है. अब इस नए सत्र में स्थिति सामन्य होने के बाद विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन साथ में ही शिक्षा विभाग ने यह निर्देश दिए थे कि मिड डे मील की राशि उन दुकानदारों के खातों में भेजी जाएगी, जिनसे किराना व अन्य सामान खरीदा जा रहा है।
सरकार के इस फैसले पर शिक्षकों ने ऐतराज जताते कहा कि, कई दुकानदारों से राशन लिया जाता है, जिसके चलते दुकानदारों के अकाउंट नंबर लेना मुश्किल कार्य है। इस कारण इस सत्र में दो महीने से दोपहर के समय विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं परोसा गया है। शिक्षकों के ऐतराज के चलते निदेशालय ने दुकानदारों के खाते में राशि डालने के निर्देश वापस ले लिए और अब सरकारी स्कूलों के खाते में राशि जारी की जाएगी।
”एक जुलाई से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड डे मील मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है। मिड डे मील की राशि भी स्कूलों के खातों में भेजी जाएगी, जिससे राशन खरीदा जाएगा।”
–सदानंद वत्स, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद।