स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट सही होने का नाम नहीं ले रही है। बुमराह की चोट बेहद गंभीर होती जा रही है ऐसे में खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल होने वाले आईपीएल से बाहर हो सकते हैं साथ ही जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने में जुटी है बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को फिट रखने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है इसके लिए जसप्रीत बुमराह को इस साल होने वाले एशिया कप से भी बाहर रखना पड़े|
बता दें कि तेज गेंदबाज बुमराह ने लास्ट मैच भारत के लिए 25 सितंबर को खेला था आस्ट्रेलिया के खिलाफ उससे पहले व इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। हालांकि अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने को साफ नहीं किया है वह तीन मैच के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में है या नहीं लेकिन बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।