शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर, जामिया समेत इन इलाको में भी होगी कार्यवाही
दिल्ली : इन दिनों दिल्ली(Delhi) के कई इलाकों में बुलडोजर(Bulldozers ) चलाया जा रहा है। एक ओर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने बुधवार को तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। वहीं दूसरी ओर शाहीनबाग, ओखला, जामिया नगर, जसोला व अन्य इलाकों में पांच से 9 मई तक अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
जबकि ईद के बाद से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम भी अपने इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है। बता दें कि आज से शाहीन बाग समेत ओखला, जामिया नगर, जसोला समेत दूसरे इलाकों से अवैध अतिक्रमण हटाने का दस दिवसीय अभियान शुरू हो रहा है।
इस तारीख तक चलेगा अतिक्रमण अभियान
अभियान 4 मई से 13 मई के बीच चलेगा। जामिया नगर में बृहस्पतिवार को, छह मई को ओखला और 9 मई को शाहीन बाग और जसोला में अभियान चलेगा। यहां लोगों को इशारा मिल गया है कि अतिक्रमण करने वाले लोग अपना सामान समेट लें, वरना सामान जब्त कर लिया जाएगा। दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने बताया कि ईद के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चरण शुरू हो गया है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली वासियों को मिलेगा प्रदूषण और जाम से निजात, सार्वजनिक परिवहन को बढावा देने को केजरीवाल सरकार उठाएगी ये कदम
इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर फोर्स मांगी गई थी। बुधवार को करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ सामान्य रूप से अभियान चलाया गया। सड़कों पर फैले अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिये साफ कर दिया गया। दक्षिणी निगम ने पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है।
नामचीन शख्सियतों ने की कार्रवाई पर रोक की मांग
राजधानी के करीब 35 नामचीन शख्सियतों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ दिल्ली सरकार और नगर निगमों को पत्र लिखकर तुरंत इस पर रोक लगाने की मांग की है। इनमें अर्थशास्त्री जयंती घोष, अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ की सदस्य मालिनी भट्टाचार्य, मरियम धवले, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ की सदस्य कविता कृष्णन शामिल हैं।