Trending

2 साल बाद बोधगया आएंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, जानिए पूरा कार्यक्रम

बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी आएगी उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी में लगा हुआ है।

गया: तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अगले महीने बोधगया आएंगे। इस दौरान दलाई लामा का 20 दिनों का प्रवास होगा जिसमें कई कार्यक्रम मैं वह हिस्सा लेंगे। बता दें कि अरुणा कालका 2 साल के बाद गया की धरती पर उनका आगमन होने जा रहा है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी आएगी उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी में लगा हुआ है।

धर्मगुरु दलाई लामा 25 दिसंबर को वह गया प्रवेश पर आने की संभावना है वहीं 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में और प्रवचन करेंगे। इसके बाद 1 जनवरी 2023 को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर नववर्ष के आगमन पर केक काटेंगे उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रार्थना की जाएगी।

महाबोधि मंदिर सहित पूरे बोधगया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

दलाई लामा के आगमन को लेकर तिब्बती मंदिर में विशेष तैयारियां की जाएंगी। तिब्बती मंदिर कालचक्र मैदान महाबोधि मंदिर सहित पूरे बोधगया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम कर रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने में पुलिस प्रशासन अभी से जुट गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: