
Gujarat Election Voting : सुबह 9 बजे तक 4.75% हुआ मतदान, पीएम मोदी कहा – लोकतंत्र के उत्सव में नागरिकों का अभिनंदन
नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) को 93 सीटो पर दूसरे चरण को लेकर मतदान किया जा रहा है। सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ है। आपको बता दे कि, पीएम मोदी(PM Modi) व राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) ने मतदान किया। पीएम मोदी ने कहा, ”लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।’
ये भी पढ़े :- UP: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, पहले दिन पेश होगा अनुपूरक बजट
14 जिलों की 93 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।