
सीएम योगी करेंगे यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान की शुरुआत
इस अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश से उनकी अपेक्षाएं आकांक्षाएं और सुझाव विभिन्न माध्यमों
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज से ही यूपी नंबर 1 सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान की शुरुआत करेगी। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पार्टी का दावा है कि इस बार यूपी में भाजपा के सबसे वृहद् संकल्प पत्र अभियान होगा।
आपको बता दें कि पार्टी इस अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश से उनकी अपेक्षाएं आकांक्षाएं और सुझाव विभिन्न माध्यमों से इकट्ठा करेगी और उन्हीं के आधार पर पार्टी इस बार का संकल्प पत्र तैयार करेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी नंबर वन सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,दिनेश शर्मा, और संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना और अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जनता के सुझाव पर ही संकल्प पत्र बनाया था पार्टी का दावा है कि संकल्प पत्र के दावों के आधार पर चुनाव में गए थे जिसका अनुपालन हमने सुनिश्चित किया और जो हमने कहा उसको किया। वहीं इस आधार पर 2022 के विधानसभा चुनाव में हम जनता के सुझावों को संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार के जरिए उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के सभी पैमानों में नंबर वन बनाने के लिए संकल्प पत्र को पूरा करेंगे।