
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर सेक्सुअल असॉल्ट करने का लगाया गंभीर आरोप
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज कुंद्रा ने उन्हें सेक्सुअली असॉल्ट किया था।
अश्लील और पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में राज कुंद्रा इस वक्त हिरासत में है, पर हर दिन इस मामले को लेकर ऐसी- ऐसी बातें सामने आ रही है जो राज कुंद्रा पर कई प्रश्न खड़े कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को अपना बयान देते हुए शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर अब गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि राज कुंद्रा ने उन्हें सेक्सुअली सॉल्ट किया था। यह कोई पहली बार नहीं है। शर्लिन चोपड़ा ने पहले भी राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाया था।
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि मना करने के बाद भी जबरदस्ती राज कुंद्रा उन्हें किस करने लगे थे और जब शर्लिन चोपड़ा ने उनसे सवाल खड़े किए तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। इसलिए वह ज्यादातर तनाव में रहते हैं। शर्लिन चोपड़ा के बार-बार मना करने के बाद भी जब राज कुंद्रा नहीं माने तो अभिनेत्री ने उन्हें धक्का दे दिया और फिर वहां से चली गई।
आपको बता दें कि पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में राज कुंद्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है और उन्हें अभी जेल में रहना होगा। इसके अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की हर पहलु से तहकीकात कर रही है और लगातार राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो रही है।बीते दिनों राज कुंद्रा के ऑफिस से एक खुफिया अलमारी से कुछ अहम दस्तावेज क्राइम ब्रांच को हाथ लगे थे। वही राज कुंद्रा के दो बैंक अकाउंट को पहले सीज किया जा चुका है।