
गोरखपुर : ये मौत एनकाउंटर की संस्कृति का दुष्परिणाम – अखिलेश यादव
हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की मौत हो जाने के मामले में राजनीति शुरू हो गई । गोरखपुर में युवक की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृत को जन्म दिया है उसी का दुष्परिणाम है।
बता दें कि गोरखपुर में मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता मुद्दा कानपुर का रहने वाला था। गोरखपुर में संदिग्ध मौत हो जाने पर इसकी जांच गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताला ने एसपी नार्थ को सौंपी थी। लेकिन लापरवाही बरतने के आरोप में है थाना इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस दबिश देने गई थी उस दौरान युवक घायल हो गया।
जानें क्या है पूरा मामला
गोरखपुर के सिकरीगंज के महादेवा बाजार में रहने वाले चंदन सैनी ने बताया वह यहां पर बिजनेस करते हैं उनके दोस्त गुरु ग्राम से प्रदीप चौहान हरदीप सिंह चौहान और कानपुर से मनीष गुप्ता गोरखपुर घूमने आए थे। इस दौरान 27 सितंबर की रात रामगढ़ थाना पुलिस ने होटल वासियों की जांच की इस दौरान मनीष अपने दो दोस्तों के साथ होटल में ठहरा था।