
कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग को लगा बड़ा झटका, पति का संदिग्ध हालत में शव बरामद
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड की ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर राख…
संदिग्ध परिस्थितियों हुआ शव बरामद
दरअसल , यह पूरी वारदात हरियाणा के महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई है। जानकारी के मुताबिक, 30 साल के अजय और उनके दोस्त शनिवार रात जाट कॉलेज के पास कार में बर्थडे पार्टी कर रहे थे। जहां पर पार्टी में उनके साथ दोस्तों में कारोर के रवि और सुल्तानपुर के सोनू शामिल रहे। जहां पर जैसे ही साथी पहलवान उन्हें प्रैक्टिस के लिए बुलाने पहुंचे तो तीनों अचेत हालत में मिले। तो पुलिस को फोन किया गया। साथी पहलवानों ने ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया। यहां पर अजय के पिता ने दोस्त रवि पर ड्रग ओवरडोज का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े :- भारत ने चीन को लगाई फटकार,श्रीलंका पर दबाव बनाने के लिए सुनाई खरी-खोटी…
अजय नांदल और पूजा सिहाग ने 2021 किया था प्रेम विवाह
आपको बताते चलें कि, पेशे से अजय नांदल और पूजा सिहाग दोनो रेसलर है जिन्होंने पिछले साल नवंबर में लव मैरिज की थी। जब पूजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज दिलाया था तो ससुराल में खुशी का माहौल था। पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में विमेंस की 76 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।