
बिहार के जमुई में दुल्हन ने की फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर बिहार के जमुई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है दुल्हन फायरिंग करती नजर आ रही है, लोग वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और साथ ही वीडियो की निंदा भी की जा रही है क्योंकि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी गई है लेकिन लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग गैर जिम्मेदारी दिखाते नजर आ रहे हैं आपको इस बात की जानकारी होगी बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर काबू पाया जा सके कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में अपना कहर बरसा रही है ऐसे में पुलिस और प्रशासन हालात को काबू करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी

क्या है मामला ?
दरअसल फायरिंग का ताजा मामला बिहार के जमुई का है यहां एक वार्ड परिषद मोहम्मद फिरोज आलम उर्फ दिशु ने ना केवल अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाई बल्कि दुल्हन के हाथ में बंदूक थमाई और फायरिंग करवाई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा और वार्ड परिषद की काफी निंदा की जाने लगी.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद ने दुल्हन के हाथ में बंदूक थमा दी और उससे गोलियां चलवाईं। इसके बाद लोग डांस कर रहे हैं और कई राइंड फायरिंग की जा रही है। कई बार शादी या खुशी के मौके पर होने वाली हर्ष फायरिंग में लोगों की जान चली जाती है।