BREAKING: यासीन मलिक को 10 लाख के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा
कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया। हवालात से कोर्ट रूम लाए गए यासीन मलिक को जट ने आते ही उम्र कैद का फैसला सुना दिया।
नई दिल्ली: प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के दो मामलों में आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा के साथ यासीन मलिक पर कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया। हवालात से कोर्ट रूम लाए गए यासीन मलिक को जट ने आते ही उम्र कैद का फैसला सुना दिया।
गौरतलब है कि यासीन मलिक पर फैसला 4:00 बजे आना था लेकिन इसे 4:00 बजे टाल दिया गया। इसके बाद करीब 6:15 बजे यह फैसला सुनाया गया। यासीन मलिक की सजा का इंतजार कर रहे हैं कई लोग तिरंगा लेकर कोर्ट के बाहर पहुंचे। इतना ही नहीं श्रीनगर के पास मैसुमा में यासीन मलिक के घर के पास मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झलक की बातें सामने आई वहीं सुरक्षा कर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
यूपी: जानें क्या है बीएसएल-4 लैब, जो वायरस और जैविक हथियारों करेगी रिसर्च
आपको बता दें कि ड्रोन से इलाके की निगरानी निरंतर की जा रही है। वही एनआईए ने ऐसी मलिक को सजा-ए-मौत देने की मांग की है। एनआईए की इस मांग को लेकर कोर्ट रूम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से कई सुरक्षाकर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनाती की गई है।
यूपी विधानसभा: सदन में अखिलेश और केशव मौर्य के बीच हुई तू-तड़ाक
कोर्ट में सजा के फैसले के बाद यासीन मलिक ने कहा कि वह सजा पर कुछ नहीं बोलेंगे। यासीन मलिक ने कहा कोर्ट दिल खोलकर उसको सजा दें। मलिक ने कहा जो कोर्ट का फैसला होगा वह मुझे मंजूर होगा। मलिक ने कहा कि कोर्ट में जब भी मुझे कहा मैंने समर्पण किया बाकी कोर्ट को जो ठीक लगे वह अच्छा है।