- NV रमणा ने केंद्र को भेजी सिफारिश
नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित होंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी जमुना ने केंद्र सरकार को ललित के नाम की सिफारिश भेजी है। सीजीआई एनवी रमणा 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। परंपरा के मुताबिक मौजूदा जस्टिस ने जस्टिस के नाम की सिफारिश करते हैं।
खुशखबरी : भारत में इजात हुआ मंकीपॉक्स का टीका, जानिए कौन सी कम्पनी बनाएगी वैक्सीन ?
आपको बता दें कि उच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे। उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए। ललित दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे जिन्हें बाहर से सीधे सुप्रीम कोर्ट की पीठ में प्रमोट किया गया है।