BREAKING NEWS : पटना सिविल कोर्ट में विस्फोट, दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह से जख्मी
पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां सिविल कोर्ट में धमाका हुआ है। इस हादसे में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाने की पुलिस से विस्फो टक बरामद किया था। जिसे सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था।
ये भी पढ़े :- मुंबई के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने की मुलाक़ात
इस दौरान विस्फोरटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था और कुछ ही देर बाद विस्फोटक ब्लास्ट कर गया। इस दौरान इस धमाके की चपेट में वहां मौजूद 4 पुलिसवाले आ गए। इनमें से एक दारोगा भी शामिल है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
ये भी पढ़े :- इस तारीख आंध्र प्रदेश और गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, सीताराम राजू की 30 फिट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण
फिलहाल आधिकारिक रूप से यह पता नहीं चल सका है कि पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्फोटक में अचानक से ब्लास्ट कैसे हो गया? धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में कोलाहल मच गया. कोर्ट परिसर में मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए. धमाके में घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.