देश के 50वें CJI बने जस्टिस चंद्रचूड़
नई दिल्ली: देश को आज एक बार फिर नया न्यायाधीश ( chief justice) मिल गए हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ( supreme court) से मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ( uu lalit) के रिटायरमेंट के बाद अब न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज देश के 50 में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंद्रचूड़ को प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण कराई।
देर रात भूकंप से कांपा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, तेज झटके हुए महसूस
चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ का मुख्य न्यायाधीश के रूप में 2 साल का कार्यकाल होगा वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि चंद्रचूड़ से भारत में काफी लंबे समय से पर एक विवादास्पद मुद्दों पर फैसले आने पर भी लोगों को आशा है जस्टिस चंद्रचूड़ सीजेआई के रूप में भारत की न्याय व्यवस्था में क्या बदलाव लाएंगे इस पर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।