
बड़ी खबर: आजमगढ़ के सांसद निरहुआ के भाई विजय लाल का एक्सीडेंट
सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं विजय लाल यादव
बाराबंकी: आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के बड़े भाई बिरहा गायक विजय लाल यादव सड़क हादसे में घायल हो गए। निरहुआ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। विजय लाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे थे।
बाराबंकी से तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर गाड़ी पर अपना संतुलन खो बैठा, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर हवा में लगभग 20 मीटर तक ऊपर उछल गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बिरहा गायक विजय लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने ट्वीट कर दु:ख जताया और अपने भाई के स्वस्थ्य होने की कामना की।
Success Story: पढ़ें सम्यक जैन की सफलता की कहानी, जिन्होंने 20 वर्ष की उम्र में खो दी थीं आंखें
सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं विजय लाल यादव
बता दें कि विजय लाल यादव समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने अपने भाई दिनेश लाल यादव निरहुआ की जगह सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव का समर्थन किया था और प्रचार करते भी नजर आए थे। हालांकि, उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने धर्मेंद्र यादव को मात दे दी।