ब्रेकिंग : राजपथ का नाम बदलने को मिली मंजूरी, NDMC काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला
दिल्ली : दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते बहुत जल्द इन दोनों के नाम में परिवर्तन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया जा रहा है। नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल की स्पेशल मीटिंग 7 सितंबर को होनी है। इसमें इस बारे में प्रस्ताव लाया जाएगा।
नेताजी स्टेच्यू से राष्ट्रपति भवन तक का पूरा मार्ग अब ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा। कर्तव्य पथ नाम रखने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटिश काल की याद दिलाने वाले नामों और प्रतीकों को हटाने के लिए जोर देने के बाद किया गया है। अब नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र को कार्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा।
ये भी पढ़े :- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देर रात किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, सामने आई ये जमीनी हकीकत ..
स्वतन्त्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया था आह्वान
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुलामी के प्रतीकों को हटाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने पर जोर देते सबको आगे आने को कहा था। पीएम के आह्वान के बाद नौसेना ने पिछले हफ्ते देश के पहले देसी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लॉन्च के दौरान अपना फ्लैग बदल दिया था।
ये भी पढ़े :- इस तारीख से बंद होने जा रहे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक दो लाख अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
पीएम आवास पहले ही लोककल्याण मार्ग हुआ
प्रधानमंत्री का आवास जिस रोड पर है, उसे पहले रेसकोर्स रोड कहा जाता था। लेकिन उन्होंने इस रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग करवा दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने का मतलब यह हुआ कि अब राजशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र है। अब शासक व प्रजा वाला युग नहीं है।