नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज: 30 लोगों को नलहरेश्वर मंदिर लेकर निकली पुलिस, परमहंस आचार्य को गुरुग्राम में रोका
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, स्कूल-कॉलेज, बैंक और इंटरनेट है किया बंद
नूंह: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और सर्व जातीय हिंदू महापंचायत के आह्वान पर सोमवार को हिंदू संगठन फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं। मगर, इस यात्रा के लिए हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने परमिशन नहीं दी थी।
हालांकि, प्रशासन ने सोमवार सुबह नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10 से 15 साधु-संतों को जाने की अनुमति दे दी। पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट भी है। इनके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को इजाजत मिली है। वहीं, पुलिस नूंह बाइपास से दो ट्रैवलर गाड़ियों से लोगों को नलहरेश्वर मंदिर के लिए लेकर निकली है। इनमें लगभग 30 लोग हैं।
बाहरी लोगों और मीडिया को जाने की इजाजत नहीं
उधर, मंदिर के डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों के साथ मीडिया को भी आगे जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ स्थानीय लोगों को लोकल ID देखकर एंट्री दी जा रही है। बता दें कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें दो होमगार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।
नूंह ब्रजमंडल यात्रा से जुड़े बड़े अपडेट्स
नूंह यात्रा में भाग लेने अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने गुरुग्राम सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं। हरियाणा से लगने वाली दिल्ली, राजस्थान और यूपी बॉर्डर भी सील हैं।
जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद हैं। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक के लिए बैन लगा रखा है।
इस बार मुस्लिम समुदाय भी सावधानी बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।
संगठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य और योगेश हिलालपुरिया, जिन्हें प्रशासन ने मंदिर जाने की परमिशन दी है, उन्हें रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था।
सोनीपत में धारा 144 लगाई गई है। फरीदाबाद में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है।