TrendingUttar Pradesh

भाजपा सांसद ने बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का सम्राट, आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि मुझे देश के संविधान और न्यायालय पर भरोसा है अगर देश हित में जेल जाना पडे तो पीछे नहीं हटूंगा।

गोंडा: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पतंजलि योगपीठ के बीच रार बढती जा रही है। केसरगंज सांसद ने पतंजलि उत्पाद पर सवाल उठाते ईश्वर पतंजलि के निदेशक बालकृष्ण करवाई की चेतावनी दी थी उसके बाद सांसद को लीगल नोटिस बेचकर 3 दिनों से माफी मांगने और नोटिस मिलने से खफा सांसद ने अपने आवास पर पतंजली योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए।

सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाबा रामदेव द्वारा दी गई लीगल नोटिस का जिक्र किया उन्होंने कहा कि मैं किसानों संतो और देशवासियों के हित में जेल जाने को तैयार हूं और मैं जमानत नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे देश के संविधान और न्यायालय पर भरोसा है अगर देश हित में जेल जाना पडे तो पीछे नहीं हटूंगा।

सीएम योगी का गुजरात दौरा आज, चार जनसभाओं को करेंगे संबोध‍ित

सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि महर्षि पतंजलि की धरती पर संत जुड़ेंगे और संधि निर्णय लेंगे कि आगे क्या होना चाहिए। मैं पतंजलि की भूमि से संतों का आवाहन करता हूं और अब बाबा रामदेव के खिलाफ देशभर में आंदोलन खड़ा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव कीमत भ्रष्ट हो गई है और वह महर्षि पतंजलि के नाम पर दुरुपयोग कर रहे हैं रामदेव को मिलावटखोरों का सम्राट और राज बताया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: